उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कूड़ा निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण हुआ सख्त, चार सोसाइटियों पर लगाया जुर्माना - apex dream homes limited

नोएडा प्रधिकरण ने चार सोसाइटियों पर कूड़ा निस्तारण (garbage disposal) को लेकर 4 लाख 50 हजारर रुपये का जुर्माना लगाया है. प्रधिकरण ने पहले इसको लेकर जागरूक भी किया था, उसके बाद भी सोसाइटी में नहीं कोई काम किया गया.

etv bharat
कूड़ा निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण हुआ सख्त.

By

Published : Dec 27, 2019, 1:10 PM IST

नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने कूड़ा निस्तारण को लेकर चार सोसाइटियों पर 4 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. कूड़ा निस्तारण को लेकर प्रधिकरण ने पहले इन सोसाइटियों को जागरूक किया गया था लेकिन इन पर कोई असर नहीं पड़ा.

कूड़ा निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण हुआ सख्त.

इन पर लगाया गया जुर्माना

  • नोएडा के सेक्टर-75 एम्स गोल्फ एवेन्यू पर एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना.
  • द ज्वेल ऑफ नोएडा पर एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना.
  • मैक्स ब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना.
  • अपैक्स ड्रीम होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है.

जानिए क्या है MSW रूल
MSW (Municipal Solid Waste) रूल्स के मुताबिक बल्क वेस्ट जनरेटर को अपने वेस्ट गीले कूड़े का निस्तारण स्वयं करना होता है. काफी संख्या में इन बल्क वेस्ट जनरेटर से गीले कूड़े का निस्तारण को लेकर सोसाइटियों ने कोई कदम नहीं उठाया था. प्राधिकरण ने पहले वर्कशॉप, नोटिस और अन्य माध्यमों से बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए सोसाइटियों को जागरूक भी किया था.

इसे भी पढ़ें- CAA के विरोध की आग में ताजनगरी का पर्यटन धड़ाम

जागरुकता के बावजूद कूड़ा निस्तारण नहीं होने के कारण प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, सहायक परियोजना अभियंता गौरव बंसल और जन स्वास्थ्य की टीम के निरीक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details