नोएडा/लखनऊ:सेक्टर-39 के शशि चौक के पास से पुलिस ने चार शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. एएसपी श्रद्धा पांडेय ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूट के वाहन, तमंचा और सोने के आभूषण बरामद किए हैं. चारों लुटेरे दिल्ली-एनसीआर में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
नोएडा से 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा-गहने सहित लूट के वाहन बरामद - नोएडा खबर
नोएडा पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट के वाहन, तमंचा और सोने के गहने बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी कई लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
नोएडा से 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार.
यूपी के रहने वाले हैं चारों आरोपी
आरोपियों की पहचान बागपत के रहने वाले सुमित कुमार, मनीष बंसल और अजय शर्मा ऊर्फ ढोला के रूप में की गई है. जबकि एक आरोपी कुलदीप गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपियों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार, चोरी का ट्रैक्टर, बाइक, चेन, 5 मोबाइल फोन और तमंचे बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- नोएडा के पहले कमिश्नर के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, कल लेंगे शपथ