नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला मेंं कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 63 पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार सेक्टर 50, सेक्टर 93 और ग्रेटर नोएडा में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं.
नोएडा में मिले कोरोना पॉजिटिव की तीन मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 63 - coronavirus news
तीनों नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इन पर 14 दिनों की निगरानी की जाएगी. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि फिलहाल 51 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है
नोएडा में मिले कोरोना पॉजिटिव की तीन मामले
कहां-कहां से हैं कोरोना मरीज
कोरोना वायरस से पॉजिटिव संख्या 63 पहुंच गई है. इसमें एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा और एक व्यक्ति सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी 12 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल 12 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए हैं. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि फिलहाल 51 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है.