ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 29वें स्थापना दिवस को लेकर रविवार से 10 दिवसीय कार्निवल की शुरुआत हो गई है. कार्निवल की शुरुआत मिनी मैराथन के साथ हुई, जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.इस मैराथन को पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार व ऑथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने हरी झंडी दिखाई. बता दें कि 28 जनवरी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का स्थापना दिवस है, जिसको लेकर रोजाना कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 29वां स्थापना दिवस, मैराथन का आयोजन - greater noida news in hindi
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 29वें स्थापना दिवस को लेकर 10 दिवसीय कार्निवल की शुरुआत हो गई है. पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार व अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.
10 दिवसीय कार्निवल की हुई शुरुआत.
150 पॉइंट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सिटी पार्क से शुरू होकर मैराथन 5 किलोमीटर घूमकर सिटी पार्क पर ही समाप्त होगी. इस मैराथन में शहर के बच्चों से लेकर बड़ों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जन्मदिन को मनाने के लिए लोग उत्सुक दिखे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में 150 पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. जिससे सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी और हम स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर दे रहे हैं.