नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत देर रात पुलिस की लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
ऑपरेशन क्लीन: मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - encounter in delhi
गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभियान जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का साथी फरार
मामले में बात करते हुए सीओ बॉर्डर डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि लिंक रोड थाना पुलिस सोमवार देर रात सूर्य नगर फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बाइक के पीछे बैठे बदमाश को लगी और वह नीचे गिर पड़ा. वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया.
पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान इरशाद निवासी मेरठ के रूप में हुई है. पुलिस की तरफ से उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था. उसके कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.