उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायती चुनाव के लिए ले जा रही 25 पेटी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब व 1 गाड़ी बरामद की गई है.

पंचायती चुनाव के लिए ले जा रही शराब बरामद
पंचायती चुनाव के लिए ले जा रही शराब बरामद

By

Published : Apr 17, 2021, 3:54 AM IST

नोएडाःपंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा गैर प्रांतों से शराब मंगाने का काम किया जा रहा है. इस शराब तस्करी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और आबकारी विभाग लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाकर शराब पकड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने में आबकारी और पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 25 पेटी गैर प्रांत की शराब बरामद हुई है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने बेगमाबाद अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है.

पंचायती चुनाव के लिए ले जा रही शराब बरामद

हरियाणा मार्क की है शराब
थाना जेवर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 3 शराब तस्कर सचिन, मुनेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये हैं. शराब हरियाणा मार्क की बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त 1 पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है.

एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा, विशाल पांडे ने बताया कि पकड़ी गई शराब को गिरफ्तार अभियुक्त पंचायती चुनाव में प्रयोग हेतु ले जा रहे थे. इसकी जानकारी की जा रही है कि शराब किसके यहां ले जा रहे थे. शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःगौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 24 घंटे में 497 नए मरीज, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details