उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में 239 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने कमर कस ली है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 239 लोग कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 82 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

नोएडा में कोरोना
नोएडा में कोरोना

By

Published : Apr 13, 2021, 5:13 AM IST

नोएडाःजिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 239 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गए. वहीं, 82 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. 14 सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना जांच के लिए ट्रूनैट मशीन का भी उपयोग किया जाए: मुख्यमंत्री

82 लोग हुए डिस्चार्ज

नोएडा में देखा प्रतिदिन दो सौ के ऊपर कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 239 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, 82 लोग ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. 1,428 लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. यहां अब तक मरने वाले कुल लोगों की संख्या 93 हो गई है. वहीं, अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 26,203 हो चुकी है. कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वालों की संख्या 27,731 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंः-लखनऊ के 8 नए अस्पताल होंगे कोविड सेंटर में तब्दील

महामारी को लेकर सभी विभागों ने कसी कमर

जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सभी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग जहां लोगों को बेहतर इलाज और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने के साथ ही वैक्सीनेशन में जुटा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन तमाम तरह की गाइडलाइंस जारी कर रहा है. पुलिस विभाग नाइट कर्फ्यू को सफल बनाने का प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details