फर्रुखाबाद: जिले में बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष एनकाउंटर मामले में पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सुभाष अपनी मनगढ़त मांगों के बीच 23 बच्चों को छोड़ने के एवज में 23 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी.
फर्रुखाबाद: बच्चों को छोड़ने के लिए 23 करोड़ की रखी थी डिमांड - फर्रुखाबा अपडेट
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे युवक ने अपनी बच्ची के जन्मदिन मनाने के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था. इस घटना के आरोपी सुभाष बाथम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस घटना के बाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है.
23 करोड़ की रखी थी डिमांड.
फोन पर बातचीत में एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि सुभाष की कई मांगों के बीच एक बच्चे को छोड़ने के लिए एक करोड़ की मांग थी. हालांकि सुभाष के एनकाउंटर के बाद पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की पिटाई के कारण सुभाष की पत्नी रूबी की इलाज के दौरान मौत हो गई.