उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडाः 221 मरीज मिले कोरोना संक्रमित, 40 को किया गया डिस्चार्ज - नोएडा में कोरोना के नये केस

नोएडा में कोरोना वायरस प्रतिदिन नए रिकार्ड बना रहा है. रोजाना बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं. यह स्वास्थ्य विभाग की चिंता का सबब बना हुआ है.

Etv bharat
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 11, 2021, 4:36 AM IST

नोएडाः जिले में कोरोना वायरस से होने वाला संक्रमण प्रतिदिन नये रिकार्ड बना रहा है. 221 नए मामले बीते 24 घंटे को सामने आए हैं. बीते 24 घंटे 40 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीती है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर अब तक 93 लोग जान गंवा चुके हैं. जिले में अब तक 27,000 से अधिक लोग पॉजिटिव आ चुके हैं और 26,000 से अधिक लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. अप्रैल में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में, जो उछाल आ रहा है, वह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं का सबब बन गया है.

जिले में अब तक 27,267 लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 221 हुई है. जिले में कुल संक्रमित लोगों कि संख्या 27,267 है. संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक, जिले का उत्तर प्रदेश में छठा नंबर है. ठीक होने वालों में नोएडा पांचवें स्थान पर है. यहां 26,053 कोरोना महामारी को मात देकर स्वास्थ्य हो चुके है. शनिवार को 40 मरीज ठीक हुए. जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 93 लोग जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, कुल 1,121 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःनोएडाः कोविड-19 नियम तोड़ने पर 6,000 से अधिक लोगों के चालान



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी का कहना कि जिले में 1,784 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. इनमें जिम्स, शारदा, प्रकाश, यथार्थ अस्पताल और सेक्टर-39 कोविड अस्पताल आदि शामिल है. कोरोना मरीजों के लिए विशेष व्यवस्थाएं आरक्षित की गई हैं. सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को जांच, इलाज संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हर दिन चार हजार से अधिक जांच की जा रही हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी खास नजर है. कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए शासन से 500 रेमडेसिवीर दवा मांगी गई है. हर कोविड-19 मरीज को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details