नोएडा:मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सेक्टर-8 से करीब 200 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर एंबुलेंस के जरिये भेजा गया हैं. इसमें महिलाए और पुरुष के साथ-साथ छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि कितने पॉजिटिव और कितने निगेटिव पाए गए हैं.
करीब 200 लोग गए क्वारंंटाइन सेंटर
कोरोना महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है, वहीं गौतमबुद्ध नगर जिला भी इससे अछूता नहीं है. दिन-प्रतिदिन गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस समय जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है, वहीं आज नोएडा के सेक्टर-8 स्थित बांस बल्ली मार्केट से करीब 200 लोगों को प्रशासन द्वारा क्वारंंटाइन सेंटर भेजा गया हैं. प्रशासन ने सभी को संदेह के आधार पर भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म हो पाएगा कि कितने पॉजिटिव और कितने निगेटिव हैं.