उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में 2 नए हॉटस्पॉट, अब तक 28 स्थानों को किया गया सील

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का कहना है कि जिन जगहों पर भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोग मिलेंगे, उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया जाएगा.

2 new corona hotspots in Gautam Budh Nagar
नोएडा के सेक्टर-20 को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है

By

Published : Apr 18, 2020, 7:00 AM IST

नोएडा: कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन तमाम तरीके अपनाने में लगा हुआ है. इसके बावजूद दिन-ब-दिन कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या गौतमबुद्ध नगर में बढ़ती ही जा रही है. इसलिए प्रशासन अब तक 28 स्थानों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. इसमें एक नोएडा का और एक ग्रेटर नोएडा का क्षेत्र है, जिन्हें आज सील किया गया है.

कहां-कहां नए हॉटस्पॉट
दिल्ली के साकेत स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते नोएडा के सेक्टर-20 को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यह डॉक्टर नोएडा के सेक्टर-20 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसलिए ग्रेटर नोएडा के गामा वन को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला में अब कुल 28 हॉटस्पॉट स्थान हो गए हैं, जिनको सील किया गया है. इनमें जो दो नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं उनमें सेक्टर-20 और गामा वन शामिल हैं. साथ ही अल्फा वन को फिलहाल हॉटस्पॉट से अलग कर दिया गया. हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र के चारों तरफ से तैनात किया गया है.

क्या कह रहा प्रशासन
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का कोविड-19 पर कहना है कि किसी भी हाल में इस कड़ी को तोड़ना है और कोरोना वायरस को बढ़ने नहीं देना है. इसलिए जिन जगहों पर भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोग मिलेंगे, उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा. लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details