उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में 16 नए कोरोना पॉजिटिव, 80 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या - उत्तर प्रदेश में कोरोना संदिग्ध

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच सोमवार को नोएडा से कोरोना के 16 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 तक पहुंच गई हैं.

16 more patients tested corona positive
इन नए मरीजों को पहले से ही क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया था

By

Published : Apr 14, 2020, 9:02 PM IST

नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के निवासियों के लिए कोरोनावायरस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए केस सामने आए. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कुल 80 पहुंच गई हैं. एक दिन में 16 कोरोना वायरस संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन 16 में से 9 सेक्टर 5 और सेक्टर 8 के जेजे क्लस्टर से हैं. ये उन 200 लोगों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने पिछले हफ्ते क्वारेंटाइन किया था.

कोरोना संक्रमितों की संख्या 80
देर रात गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए रिपोर्ट जारी की और बताया कि सोमवार शाम 244 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ और अलीगढ़ आई. इनमें से 228 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है. इस तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब कुल संक्रमितों की संख्या 80 पहुंच गई हैं. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को 9 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, वह पूरी तरीके से स्वस्थ है.

हालांकि जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी लोगों को पहले से ही क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया था. सभी का इलाज किया जा रहा है, स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details