गाजियाबाद: जिले में विजय नगर और ग्रेटर नोएडा की सीमा पर मजदूरों और पुलिस के बीच विवाद देखने को मिला. ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर तीन ट्रकों में भरकर जा रहे मजदूरों को रोका गया, जिसके बाद पुलिस और मजदूर आमने-सामने आ गए. ट्रक ड्राइवर का कहना है कि इन मजदूरों को ग्रेटर नोएडा से ट्रक में बैठाया गया था और गाजियाबाद छोड़ने के लिए कहा गया था. वहीं गौतम बुद्ध नगर पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. फिलहाल विजय नगर पुलिस ने सभी मजदूरों को रोक दिया है. मजदूर रोड पर ही बैठे हुए हैं, जिनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं.
जहां से आए वहीं भेजा जाएगा
विजय नगर पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि मजदूर जहां से आए हैं, वहीं वापस उन्हें भेज दिया जाएगा. पुलिस इनको वापस भेजने का इंतजाम कर रही है. पुलिस को पता चला है कि इनमें से कुछ मजदूर खोड़ा इलाके के रहने वाले हैं तो कुछ मजदूर ग्रेटर नोएडा और गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं.