गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 129 नए मामले आए सामने - noida corona update
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5300 पार कर चुका है.
गौतमबुद्ध नगर में 129 नए मामले आए सामने.
गौतमबुद्ध नगर: जिले में शासन और प्रशासन से लेकर स्वास्थ विभाग तक की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पार कर चुकी है. वहीं अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 4400 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.