नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिले में सोमवार को कोरोना के 1,222 नए मामले सामने आए हैं. इस सप्ताह तीसरी बार कोरोना के मरीजों की संख्या एक दिन में एक हजार पहुंची है. जिले में कोरोना संक्रमण दर करीब सात फीसदी पहुंच गई है.
गौतमबुद्धनगर जिले में एक सप्ताह में तीसरी बार रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या एक हजार के पहुंची है. यहां सोमवार को कोरोना के 1,222 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 69 हजार 527 पहुंच गई है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,780 पहुंच गई है. लुक्सर जेल के सात कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 72 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. पिछले साल मई महीने में जिले में एक दिन में 1,700 से ज्यादा मरीज एक दिन में मिले थे.