नोएडा:गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज ऑपरेशन प्रहार 2 चलाया गया, जिसमें गाजियाबाद के खोड़ा में संदिग्ध और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के यहां सर्च अभियान किया गया. इस अभियान के तहत करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया गया, जिसके ऊपर करीब 65 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इस ऑपरेशन में नोएडा पुलिस के साथ गाजियाबाद, दिल्ली की पुलिस भी शामिल रही.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत गौतम बुद्ध नगर पुलिस, खोडा पुलिस, गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन किया. इस दौरान खोड़ा में रहने वाले ऐसे अपराधी, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित कई इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, ऐसे लगभग 20 संदिग्ध अपराधियों के घरों में लगभग 120 पुलिसकर्मियों ने करीब 3 घंटे सर्च अभियान चलाया. जिसमें 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया.
क्या नोएडा के दो थानों में लागू है अलग-अलग कानून, जानें क्या है पूरा मामला