नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 44 के एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया गया कि सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है. परिवार में 2 साल के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. वहीं परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
नोएडा: एक परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग कर रहा अनदेखी - स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी
नोएडा के सेक्टर 44 के एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग ने अभी तक परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं किया है.
12 लोग कोरोना संक्रमित.
स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी
जानकारी के मुताबिक परिवार लगातार स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने में जुटा हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई पहल अभी तक नहीं की गई है. परिवार में 2 साल के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग सभी संक्रमित हैं, लेकिन अभी तक उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया गया है.