'अन्न किसान तैयार करता, MRP कोई और तय करता, ये नहीं होने देंगे'
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष राजीव नागर ने कहा कि कई राउंड की वार्ता हो चुकी है. किसान आगे भी वार्ता को तैयार हैं, लेकिन खुले दिल से सरकार किसानों से बातचीत करें और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर लिखित रूप से गारंटी के बजाय कानून बनाया जाए और एमएसपी से कम दामों पर खरीदने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाए.
नोएडा चिल्ला बॉर्डर किसानों का आंदोलन.
नोएडा: दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर 24 वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चौथे दिन भी 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार लिखित आश्वासन नहीं बल्कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाए. भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के पदाधिकारियों ने कहा कि कृषि कानून के समर्थन में किसान पैसों के दम पर लाए जा रहे हैं.