लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए 10 नए थाने और दो नई पुलिस चौकियां बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही उसका आवंटन कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरिराम शर्मा के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसके बाद यह फैसला लिया गया.
नए थानों और चौकियों की स्थापना को लेकर कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था को मजबूती देने, अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए 10 नए थाने और 2 नई पुलिस चौकियां खोली जाएंगी. इनमें अधिकारियों के रहने के लिए आवासीय कालोनियां विकसित की जाएंगी. कर्मचारियों के रुकने के लिए ट्रांजिट/हॉस्टल, बैरक/महिला बैरक का निर्माण किया जाएगा. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी सहयोग करेंगे. भूमि आवंटन में तीनों प्राधिकरणों का अहम योगदान है.
इन दोनों थानों की अनुमति शासन द्वारा प्रदान की जा चुकी है
थाना फेस-1 - एक एकड़ जमीन में बनेगा. भूमि नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से आवंटित कराई गई है. थाना सेक्टर- 142 - 4300 वर्ग मीटर में स्थापित होगा. भूमि चिन्हित की जा चुकी है और इसका आवंटन शीघ्र ही प्रस्तावित है.
नोएडा विकास प्राधिकरण के सहयोग से इसके दायरे में 4 अन्य थाने बनेंगे.
- थाना सेक्टर- 63
- थाना ओखला बैराज
- थाना सेक्टर- 115 में बनेंगे
- थाना सेक्टर - 106 - भूमि का आवंटन शीघ्र ही प्रस्तावित है