उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: NTPC में दिखा 10 फीट का अजगर, परिसर में मचा हड़कंप - NTPC प्लांट ग्रेटर नोएडा

बीते 1 हफ्ते पहले तेंदुआ दिखाई देने के बाद से CISF और वन विभाग की टीम ने एनटीपीसी दादरी प्लांट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए जाल बिछाया है. वहीं अब प्लांट में अजगर रेंगते हुए दिखाई दिया, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर जंगल भेज दिया है.

NTPC में दिखा 10 फीट लंबा अजगर
NTPC में दिखा 10 फीट लंबा अजगर

By

Published : Oct 14, 2020, 2:19 PM IST

ग्रेटर नोएडा: दादरी के NTPC प्लांट में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर तकरीबन 10 फीट लंबा और 20 किलो वजन का है. सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सूरजपुर के जंगल में छुड़वाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के मुताबिक दादरी एनटीपीसी प्लांट की स्टेज वन पार्किंग के पास करीब 10 फुट लंबा अजगर रेंगते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद परिसर में कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई.

NTPC में दिखा 10 फीट लंबा अजगर

10 फीट लंबे अजगर को किया रेस्क्यू
बता दें इन दिनों दादरी NTPC प्लांट में वन विभाग की टीम कार्यरत है. बीते 1 हफ्ते पहले तेंदुआ दिखाई देने के बाद से CISF और वन विभाग की टीम ने एनटीपीसी दादरी प्लांट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए जाल बिछाया है. इसी बीच वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि एनटीपीसी की स्टेशन पार्किंग के पास करीब 10 से 15 फीट लंबा और 20 किलो वजनी अजगर रेंगते हुए दिखाई दिया. मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में भेज दिया है.

वन विभाग के अधिकारियों और सीआईएसएफ के जवानों ने मिलकर अजगर को रेस्क्यू किया और थैले में बंद कर जंगल में छोड़ दिया है. हालांकि, अजगर मिलने की सूचना एनटीपीसी प्लांट में ये बात आग की तरह फैली. जिसके बाद प्लांट परिसर में दहशत का माहौल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details