उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तनाव में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी - firozabad police

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. खून से लथपथ हालत में परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पुहंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक की अमहदाबाद में बाउंसर की नौकरी करता था.

तनाव में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी
तनाव में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी

By

Published : Nov 25, 2020, 5:54 PM IST

फिरोजाबादःजनपद में एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है. मृतक अहमदाबाद में बाउंसर की नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर तनाव में था, जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

तनाव के चलते मारी गोली
पचोखरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र अहमदाबाद में बाउंसर की नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह घर आया था. बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर तनावग्रस्त था.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने कमरे में अकेले था. इसी दौरान सत्येंद्र ने खुद को गोली मार ली. परिजनों ने जब गोली की आवाज सुनी तो वह दौड़कर कमरे में पहुंचे. वहां सत्येंद्र बेहोश पड़ा था और उसके शरीर से खून बह रहा था. खून से लथपथ हालत में सत्येंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा.

सत्येन्द्र और उसका एक और भाई गुजरात में नौकरी करते हैं. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है. जिसके बाद उसने खुदकुशी की है. मामले की जांच की जा रही है. परिजन अगर तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जायेगी

संजय सिंह, थाना प्रभारी, पचोखरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details