फिरोजाबादःजनपद में एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है. मृतक अहमदाबाद में बाउंसर की नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर तनाव में था, जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
तनाव के चलते मारी गोली
पचोखरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र अहमदाबाद में बाउंसर की नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह घर आया था. बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर तनावग्रस्त था.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने कमरे में अकेले था. इसी दौरान सत्येंद्र ने खुद को गोली मार ली. परिजनों ने जब गोली की आवाज सुनी तो वह दौड़कर कमरे में पहुंचे. वहां सत्येंद्र बेहोश पड़ा था और उसके शरीर से खून बह रहा था. खून से लथपथ हालत में सत्येंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा.
सत्येन्द्र और उसका एक और भाई गुजरात में नौकरी करते हैं. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है. जिसके बाद उसने खुदकुशी की है. मामले की जांच की जा रही है. परिजन अगर तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जायेगी
संजय सिंह, थाना प्रभारी, पचोखरा