फिरोजाबाद:जिले के नारखी इलाके में खेत में बाजरा की करब रखने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
खेत में करब रखने पर हुआ विवाद
पूरी घटना जिले के नारखी इलाके के भरतपुरा गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक गांव के ही निवासी विनय यादव और भूपेंद्र यादव के आस-पास खेत हैं. इन्हीं के खेत में बाजरा की करब को रखने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और गोली चल गई, जिसमें भूपेंद्र को गोली लगी. खून से लथपथ भूपेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.