फिरोजाबादः जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में पारवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक गहरे कुएं में कूद गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन कुएं में गैस अधिक बनने के कारण पुलिस और अग्निशमन विभाग ने हाथ खड़े कर दिए. अब युवक को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद लेने की तैयारी की गयी है.
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अवावकपुर (बड़ा गांव) निवासी हरिकेश का किसी न किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद होता था. ग्रामीणों के अनुसार, परिजनों से विवाद के बाद हरिकेश मंगलवार रात 11 बजे घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने बुधवार को खोजबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को हरिकेश की झलक गांव के बाहर एक गहरे कुएं में दिखाई दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही सिरसागंज के एसडीएम, सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी, अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई. लेकिन कुएं के अंदर बनने बाली गैस से संभावित खतरे के मद्दे नजर किसी ने भी कुएं में उतरने की जहमत नहीं उठायी.