उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों से नाराज युवक 120 फीट गहरे कुएं में कूदा, प्रशासन ने NDRF से मांगी मदद - गांव अवावकपुर का युवक कुएं में कूदा

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक गहरे कुएं में कूद गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन कुएं में जहरीली गैस की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू शुरू नहीं किया.

Youth jumped into well in Firozabad
Youth jumped into well in Firozabad

By

Published : Jul 5, 2023, 10:29 PM IST

फिरोजाबादः जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में पारवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक गहरे कुएं में कूद गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन कुएं में गैस अधिक बनने के कारण पुलिस और अग्निशमन विभाग ने हाथ खड़े कर दिए. अब युवक को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद लेने की तैयारी की गयी है.

थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अवावकपुर (बड़ा गांव) निवासी हरिकेश का किसी न किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद होता था. ग्रामीणों के अनुसार, परिजनों से विवाद के बाद हरिकेश मंगलवार रात 11 बजे घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने बुधवार को खोजबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को हरिकेश की झलक गांव के बाहर एक गहरे कुएं में दिखाई दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही सिरसागंज के एसडीएम, सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी, अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई. लेकिन कुएं के अंदर बनने बाली गैस से संभावित खतरे के मद्दे नजर किसी ने भी कुएं में उतरने की जहमत नहीं उठायी.

मुख्य अग्मिश्मन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि कुआं सकरा है, साथ ही 100 से 120 गहरा भी है. कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका है, इसलिए बगैर संसाधनों के इसमें उतरना खतरे से खाली है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से एनडीआरएफ मुख्यालय को पत्राचार कर हरिकेश को बाहर निकलवाने में मदद मांगी गयी है.

इसे भी पढ़ें-कर्ज चुकाने के लिए सराफा कारोबारी बना चोर, दो बेटों के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details