फिरोजाबादः जनपद में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर ट्रेन के आगे कूद गया. इस दौरान युवक के पैर के ऊपर से रेल गुजर गई, जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
एकतरफा प्यार में युवक ट्रेन के आगे कूदा, एक पैर कटा - एक तरफा प्यार में प्रेमी ट्रेन के आगे कूदा
यूपी के फिरोजाबाद जिले में अपनी कथित प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. ट्रेन का पहिया युवक के पैर से गुजरने से उसका एक पैर पूरी तरह कट गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है.
दक्षिण इलाके के पेमेश्वर गेट के पास ट्रेन को आते देख उर्वसी टाकीज के पास रहने वाला भोला नामक युवक ने छलांग लगा दी. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता भोला का एक पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आकर कट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है.
तीन बच्चों की मां से करता है इकतरफा प्यार
जिला अस्पताल में भोला ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह रसूलपुर इलाके में रहने वाली एक महिला से प्यार करता है. वह महिला को पिछले छह माह से कह रहा है कि वह उसे अपने साथ ले जाना चाहता है. लेकिन महिला उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुयी तो उसने ट्रैन के आगे कूदकर खुदकुशी की कोशिश की है. उसने यह भी कहा कि अगर उसकी मौत भी हो जाय तो भी महिला को उसकी मौत का जिम्मेदार न माना जाए. भोला एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है और वह जिस महिला से एक तरफा प्रेम करता है वह विवाहित है और तीन बच्चों की मां भी है.