उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन के घर आये युवक की गोली लगने से मौत, हत्या की आशंका - खैरगढ़ थाना

फिरोजाबाद जनपद में बहन के घर आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

खैरगढ़ थाना
खैरगढ़ थाना

By

Published : May 17, 2021, 1:08 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में बहन के घर आये एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. युवक की मौत हत्या है, हादसा या फिर खुदकुशी, पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर लिखकर देंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी.


मिली जानकारी के मुताबिक मैनपुरी जनपद के थाना दन्नाहार के गांव औरंगामंडल निवासी 29 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र की बहन की ससुराल खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला जयकिशन में है. पांच दिन पहले पुष्पेंद्र की बहन अपने मायके चली गयी थी. रविवार की शाम को पुष्पेंद्र अपनी बहन को लेकर नगला जयकिशन में अपने बहनोई धर्मेंद्र के घर आया था. रात को पुष्पेंद्र खाना-पीना खाकर बाहर के कमरे में सोया हुआ था. इस दौरान रात में किसी ने खिड़की से गोली मार दी. जिससे पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के जीजा धर्मेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस और अपने ससुराल वालों को भी दी.

इसे भी पढ़ें :फिरोजाबाद: चुनावी रंजिश में फायरिंग, महिला की मौत

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर लिखकर देंगे उसी के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details