उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मिला युवक का शव, सिर में मारी गई गोली - Dead body found in Firozabad

फिरोजाबाद में एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक युवक के सिर में गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

youth dead body found in firozabad
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 15, 2020, 11:48 AM IST

फिरोजाबाद:जनपद में ट्यूबेल की कोठरी में एक युवक का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की हत्या सिर में गोली मारकर की गई है. हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक के भाई ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के पीछे किसी युवती से फोन पर बात करने की बात सामने आ रही है.

घटना फरिहा थाना क्षेत्र के रहना गांव की है. इसी गांव के निवासी राम वकील का गांव के बाहर एक ट्यूबैल है. बुधवार शाम को राम वकील का बेटा योगेश ट्यूबैल पर गया था, लेकिन काफी देर तक जव वह कोठरी से बाहर नहीं आया. पिता राम वकील ने कोठरी में जाकर देखा तो वहां योगेश का शव पड़ा हुआ था.

परिजनों ने घटना की सूचना फरिहा थाना पुलिस को दी. पुलिस के साथ ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि "योगेश गांव की ही एक युवती से फोन पर बात करता था. उसी के भाई ने हत्या की है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details