फिरोजाबाद:जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए आयोजित शिविर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता की गई. आरोपियों ने सैंपल लेने का सामान फेंककर लैब टेक्नीशियन की पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक मौके से आरोपी भाग खड़े हुए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 की जांच के दौरान पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है.
फिरोजाबाद: कोरोना जांच में लगी स्वास्थ्य टीम के साथ मारपीट
यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आयोजित शिविर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ युवकों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 की जांच के दौरान पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दीवाली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में भारी भीड़-भाड़ देखी जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं. लिहाजा राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच कर रहा है. ये अभियान 12 नबम्बर तक चलेगा.
धार्मिक स्थल के पास हुयी मारपीट
स्वास्थ्य विभाग की टीम अभियान चला रही है. सोमवार को धार्मिक स्थलों पर शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही थी. टीम उत्तर कोतवाली इलाके के केलादेवी मंदिर के पास शिविर लगाकर संक्रमण की जांच कर रही थी. इसी दौरान स्वास्थ्य टीम की एक युवक से कहासुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ा कि युवक ने अपने साथी बुला लिए और टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी.