फिरोजाबादः जनपद में पत्नी से चल रहे विवाद में कोर्ट में तारीख करने आया एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और अन्य ससुराल वालों ने उसे चाकू मारा है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पता चल जाएगा कि युवक को चाकू कैसे लगा है.
हरियाणा प्रान्त के बहादुरगढ़ फरीदाबाद निवासी अवनीत पुत्र राम सिंह की ससुराल शिकोहाबाद के रहचटी गांव में है. उसकी पत्नी का नाम पूजा है. पत्नी से उसका विवाद चल रहा है. पूजा फिहलाल अपने मायके में ही रह रही है. इन दोनों का मुकदमा न्यायालय में भी विचाराधीन है. मुकदमे की सोमवार को तारीख थी. दोनों पक्ष तारीख के लिए आये थे. दोनो पक्षों में कोर्ट परिसर के बाहर विवाद हुआ. विवाद के दौरान चाकू लगने से अवनीत घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.