उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद कारखाने के खंडहर में असलहा बना रहा युवक अरेस्ट, एक फरार - firozabad news

फिरोजाबाद में अवैध असलहा बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.

असलहा बना रहा युवक अरेस्ट
असलहा बना रहा युवक अरेस्ट

By

Published : Mar 28, 2021, 10:34 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद पुलिस ने असलहा बनाने के आरोप में एक युवक को अरेस्ट किया है, जबकि गिरफ्तार आरोपी का एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. असलहा बनाने का यह गोरखधंधा बंद कारखाने के खंडहरनुमा कमरे में चल रहा था.

इसे भी पढ़ें : 80 लीटर नकली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिले की रसूलपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी गांव मोढ़ा के पास एक बंद पड़े कारखाने के खंडहर हो चुके कमरे में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होती है. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा तो वहां दो लोग मौजूद थे जो अवैध हथियार बना रहे थे. पुलिस ने मौके से मुकुल शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी दुर्गा नगर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी राज वाल्मीकि पुत्र आदेश निवासी मोहल्ला दुली चौराहा थाना उत्तर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस की सोशल मीडिया सेल के मुताबिक आरोपी के कितने साथी इस कारोबार में लिप्त है. इन असलाहों को कहां-कहां और कितने रुपयों में बेचा जाता था. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इन असलाहों को कहीं पंचायत चुनाव में तो उपयोग में नहीं लाया जाना था इसकी भी जांच की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details