फिरोजाबादःखेत पर गए एक युवक की गला रेतकर हत्या (murder) कर दी गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की हत्या किसने की, क्यों की, इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. पुलिस संग फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी हुई है.
घटना फिरोजाबाद (firozabad) के एका थाना क्षेत्र के गांव नगला गोकुल (nagala gokul) की है. गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार गांव में कहीं बाहर रहता था. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आ गया था. फिलहाल वह खेतीबाड़ी में अपने परिजनों की मदद करता था. राजकुमार रविवार की रात में खेत की रखवाली के लिए गया था. सुबह जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन जब खेत पर पहुंचे तो दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. राजकुमार का खून से लथपथ शव पड़ा था. उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.