फिरोजाबाद: शिकोहाबाद शहर में मंगलवार देर रात को बंद मकान में एक युवक का शव खून से लथपथ मिला. बताया जा रहा है कि युवक का गला रेतकर हत्या (Young man Murder firozabad) किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
मृतक के परिजन के मुताबिक, मृतक का नाम सुनील (32) पुत्र अजीत कुमार निवासी भरथना जनपद इटावा है, जो कि भूसा का व्यापार करता था. वह अपने एक अन्य साथी वीरभान निवासी गांव कुरावली मैनपुरी जनपद के साथ किराए पर रहता था. मंगलवार रात को सुनील का शव उसी मकान में बरामद हुआ. सुनील की हत्या गला रेतकर की गई थी. जिस मकान में मर्डर की यह वारदात हुई वह बाहर से बंद था.