उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: रास्ते में पशु बांधने को लेकर हुई फायरिंग, युवक की मौत - two group dispute in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद जिले में रास्ते में पुश बांधने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

By

Published : Sep 29, 2020, 10:34 PM IST

फिरोजाबाद:जसराना थाना क्षेत्र के पलिया कलां गांव में रास्ते में पशु बांधने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. जिस समय फायरिंग हुई, उस समय महिला घर के दरवाजे पर खड़ी थी. घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

दरअसल, जसराना थाना क्षेत्र के पलिया कलां निवासी शिवराज सिंह और झब्बू सिंह पड़ोसी हैं. किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. सोमवार की देर रात जब शिवराज का बेटा पुष्पेंद्र अपने पशु को गली में बांध रहा था तभी उसका विवाद झब्बू सिंह से हो गया. आरोप है कि इसी बीच झब्बू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से पुष्पेंद्र के चचेरे भाई बृजेश की मौत हो गई, जबकि एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां गंभीर हालत में उसे आगरा रेफर कर दिया गया. घायल महिला का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. वह अपने दरवाजे पर ही खड़ी थी.

वहीं पुलिस ने जब मृतक बृजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को कहा तो इस दौरान लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव नहीं उठाने दिया. हालांकि मौके पर पहुंचीं सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. सीओ ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details