फिरोजाबाद:जसराना थाना क्षेत्र के पलिया कलां गांव में रास्ते में पशु बांधने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. जिस समय फायरिंग हुई, उस समय महिला घर के दरवाजे पर खड़ी थी. घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, जसराना थाना क्षेत्र के पलिया कलां निवासी शिवराज सिंह और झब्बू सिंह पड़ोसी हैं. किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. सोमवार की देर रात जब शिवराज का बेटा पुष्पेंद्र अपने पशु को गली में बांध रहा था तभी उसका विवाद झब्बू सिंह से हो गया. आरोप है कि इसी बीच झब्बू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से पुष्पेंद्र के चचेरे भाई बृजेश की मौत हो गई, जबकि एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.