उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बिजली के टॉवर से लटका मिला युवक का शव - युवक का मिला शव

यूपी के फिरोजाबाद में शनिवार को एक युवक का शव बिजली के टॉवर से लटका मिला. युवक की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते सीओ टूंडला.
जानकारी देते सीओ टूंडला.

By

Published : Apr 3, 2021, 2:51 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव बिजली के टॉवर से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान आगरा के रहने वाले सत्येंद्र के रूप में हुई है.

जानकारी देते सीओ टूंडला.

इसे भी पढ़ें :नोएडा में मिला हापुड़ से अपह्रत नाबालिग का शव, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

यह है मामला
मामला नगला सिंघी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर गांव का है. शनिवार सुबह बिजली के टॉवर पर एक युवक का शव लटकता मिला. आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. युवक के जेब से कुछ कागज मिले हैं, जिससे युवक की पहचान आगरा निवासी सत्येंद्र के रूप में हुई है.

पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. टूंडला सीओ देवेंद्र सिंह का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details