फिरोजाबाद: जिले में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता देख इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक पुलिस प्रताड़ना से परेशान था. पुलिस उसे लूट के एक मामले में झूठा फंसाना चाह रही थी. उससे 50 हजार रुपये की मांग भी की जा रही थी. साथ ही उसे थर्ड डिग्री भी दी गई थी. जिसके बाद दहशत में आए युवक ने खुदकुशी की है. इधर परिजन शव को भी नहीं उठने दे रहे हैं. एसडीएम ने जब कर्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर लोग माने. इस मामले में थाना पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
पूरा मामला नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव धीरपुरा का है. इसी गांव में रहने वाला पिंटू नामक एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला था. पिंटू की खुदकुशी की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए. 27 सितंबर को थाना नगला सिंघी इलाके में बाइक सवारों के साथ लूट की एक घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पिंटू को थाने पर बुलाया था. पिंटू जब नहीं गया तो पुलिस उसे पकड़कर ले गई. हालांकि उसे पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया था.