उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा - फिरोजाबाद में युवक की हत्या

फिरोजबाद में बच्चों की विवाद (children dispute Firozabad) में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने आरोपियों के मकान के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
बच्चों के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Nov 20, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 10:28 AM IST

फिरोजाबाद:शिकोहाबाद शहर में शनिवार की रात एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने जमकर हंगामा भी किया. बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद (children dispute Firozabad) के कारण यह मारपीट हुई है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

घटना शनिवार रात लगभग नौ बजे की है. शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा रहट गली निवासी गीतम सिंह के बच्चों का आशीष यादव (20) से कई दिन में विवाद था, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत भी करा दिया. वहीं, शनिवार रात को फिर से विवाद हुआ. आरोप है कि आशीष यादव रात में कहीं से लौट रहा था, तभी गीतम सिंह पक्ष के लोगों ने आशीष यादव पर हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को आरोपियों के मकान के सामने रख कर जमकर हंगामा किया.

मामले के बारे में जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को उठाने की कोशिश की तो मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. बाद में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के समझाने पर लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. घटना के संबंध में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह का कहना है कि आशीष की हत्या पीट-पीट कर की गई है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:युवक की हत्या में पूर्व प्रेमिका समेत छह लोगों को किया गया नामजद, पढ़ें पूरी खबर

Last Updated : Nov 20, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details