फिरोजाबाद : फिरोजाबाद की चूड़ियों की खनक पूरे देश में सुनाई देती है. यहां के कांच से बने उत्पाद तो विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं. फिरोजाबाद में करीब 400 कारखाने ऐसे हैं जिनमें चूड़ी या फिर कांच के आइटमों का उत्पादन होता है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने ओडीओपी स्कीम के तहत यहां की चूड़ी, ग्लास उधोग व कांच के बने उत्पादों को विकसित करने और उसकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का निर्णय लिया है.
चूड़ी और ग्लास की ब्रांडिंग करायेगी सरकार इसे भी पढ़ें- यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद
यहां के कांच के उत्पादों की ब्रांडिग करेगी सरकार
प्रदेश सरकार अपनी इसी योजना के तहत जिले के कांच उत्पादों की ब्रांडिंग कराने जा रही है. उधोग विभाग के उपायुक्त अमरेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस ब्रांडिंग के तहत चूड़ी और ग्लास के उत्पाद हैं. इन उत्पादों के सार्वजनिक स्थानों पर शोरूम खुलवाये जाएंगे. जो व्यक्ति शोरूम खोलेगा उन्हें सरकार 70 हजार रूपये प्रति वर्ष के हिसाब से अनुदान भी देगी. यह शोरूम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नगर निगम और गांधी आश्रम पर खोले जाएंगे. इन शोरूम पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वालों को उस उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं.