फिरोजाबाद:भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय इमलिया उम्मरगढ़ में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए. जहां उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी और किसानों की समस्या को अनदेखा करने का गंभीर आरोप लगाया है.
भारतीय किसान यूनियन का भानू गुट ने 3 अक्टूबर को अपने प्रदेश कार्यालय इमलिया उम्मरगढ़ गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया था. इस महापंचायत में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत की थी. इस महापंचायत में जहां एक तरफ भानू गुट ने किसानों की समस्याओं को उठाया था और उनके निराकरण की मांग की थी. वहीं महापंचायत में आए उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने भी किसान यूनियन के नेताओं को भरोसा दिया था कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा, लेकिन महापंचायत को काफी समय बीत चुका है. बावजूद इसके यूनियन की किसी मांग को पूरा न करने पर किसान यूनियन का भानू गुट सरकार से नाराज है और खुद प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह अपने कई समर्थक किसानों के साथ प्रदेश कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी. यह अनशन जारी रहेगा.