फिरोजाबाद: नगर निगम की लापरवाही से एक बार फिर एक मजदूर की जान चली गई. इस मामले में नगर आयुक्त ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब सीवर के लिए गड्ढा खुदाई का काम चल रहा था.
घटना थाना दक्षिण के सुहाग नगर की है. यहां रविवार को सीवर की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था. कुछ मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपायों के खुदाई के काम को अंजाम दे रहे थे. तभी अचानक गड्ढे की मिट्टी भरभराकर गिर गई, जिसमें शिवराम नाम का एक मजदूर दब गया. मजदूर के साथी शिवराम को आनन-फानन में गड्ढे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.