फिरोजाबादः अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा और पंचायतों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हुआ तो फिरोजाबाद जिले में इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिले की 190 ग्राम सभाओं पर भी महिलाओं को ग्राम प्रधान चुना जाएगा. मंगलवार को जारी की गई आरक्षण सूची में ब्लाक प्रमुख के साथ जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों में भी महिलाओं को बड़ी भागीदारी मिली है.
190 सीटों पर महिलाओं का होगा कब्जा
मंगलवार को देर रात पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई. फिरोजाबाद में कुल 564 ग्राम पंचायतों का आरक्षण तय हो गया है. इस सूची के हिसाब से 190 महिलाओं को ग्राम प्रधान बनने का मौका मिलेगा. जारी लिस्ट के अनुसार जो 190 सीटें महिलाओं को रिजर्व की गई हैं, उनमें 94 सीटें सामान्य महिलाओं, 40 सीटें अनुसूचित जाति और 56 सीटें पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.