फिरोजाबाद:जिलेमें 112 की गाड़ी में तैनात एक सिपाही के अपने दूसरे साथी की पत्नी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस घटना में उसके पति की भी सहमति थी. महिला ने पति और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिस पुलिसकर्मी ने घटना को अंजाम दिया था, उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामला खैरगढ़ थाना क्षेत्र का है.
पीआरवी पर एक सिपाही मनोज तैनात है, जोकि गाड़ी का चालक भी है. इसी गाड़ी पर एक और सिपाही तैनात है, जिससे मनोज की दोस्ती है. पीड़िता की मानें तो उसके पति ने उसे मायके छोड़ने को कहा था और उसे कार में अपने साथ ले गया. उस कार में महिला, उसका पति और मनोज भी था. एसएसपी अशोक कुमार के मुताबिक, पीड़ित महिला ने अपनी तहरीर में लिखा है कि खैरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के पास उसका पति गाड़ी से उतर गया. इसके बाद मनोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के मुताबिक, इस पूरे मामले में महिला के पति की सहमति थी.