उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गला रेत कर महिला की हत्या, आरोपी की तलाश - फिरोजाबाद क्राइम की खबरें

फिरोजाबाद में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. महिला का शव उसके घर में ही खून से लथपथ मिला. महिला का घर बाहर से लॉक था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Jan 2, 2021, 8:53 PM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जनपद में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. महिला का खून से लथपथ शव उसी के मकान से बरामद हुआ है. महिला घर पर अकेली ही रहती थी. आरोपी मकान के दरवाजे को बाहर से लॉक करके फरार हो गया. घटना को किसने अंजाम दिया यह अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. इस मामले में एक युवक को नामजद किया गया है.

गला रेत कर की गई हत्या

घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला हैंडल की है. कविता पत्नी पप्पू अपने पति के साथ मायके में ही रहती थी. मृतिका का पति पप्पू मजदूरी करता है. शनिवार दोपहर जब पप्पू घर आया तो दरवाजा बाहर से लॉक था. भीतर कविता का शव खून से लथपथ पड़ा था. शव के ऊपर एक कपड़ा भी पड़ा था. हत्या गला रेतकर की गयी थी.

आरोपी की तलाश जारी

पप्पू ने गांव वालों को घटना की जानकारी दी साथ ही पुलिस को भी घटना से अवगत कराया. मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना के बारे में ग्रामीणों, मृतका के मायके वालों और पति से जानकारी ली. हत्या किसने और क्यों की इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच करायी जा रही है. मृतका के पति ने पड़ोसी गांव के ही एक युवक को अपनी तहरीर में नामजद किया है. उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details