उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या कर ससुर से बोला दामाद, हमने तुम्हारी बेटी को लगा दिया ठिकाने - दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

फिरोजाबाद के गांव निहालपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या (Married woman murdered for dowry) कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 26, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:02 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराली जनों ने एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जला दिया. यहीं नहीं मृतका के पति ने खुद मायके वालों को फोन कर यह जानकारी दी कि हमने तुम्हारी बेटी को ठिकाने लगा दिया है, जो करना चाहो कर लो. बेटी का पिता जब पुलिस लेकर पहुंचा तो मृतका की चिता जल रही थी. इसके बाद पुलिस ने चिता से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस मामले में पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

घटना फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र (Makhanpur police station area) के गांव निहालपुर की है. यहां पर बीती रात अवनीश की पत्नी विनीता की पीट -पीट कर हत्या कर दी गई. घटना की रिपोर्ट मृतका विनीता के पिता राजेश कुमार निवासी नगला हरिश्चंद्र थाना टूंडला द्वारा मक्खनपुर में दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार विनीता के ससुराल वाले जिनमें पति, चार देवर और एक ननदोई शामिल हैं, यह सभी लोग दहेज में चार पहिया की गाड़ी की काफी समय से मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर उन्होंने विवाहिता की हत्या कर दी और उसके शव को जला दिया. इसके बाद अवनीश ने मायके पक्ष को यह जानकारी दी कि उन्होंने विनीता को ठिकाने लगा दिया है, जो करना चाहो वह कर लो.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में दो युवक हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही लड़की के घरवालों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतका के पिता राजेश पुलिस समेत जब मौके पर पहुंचे तो विनीता की चिता जल रही थी. पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. साथ ही पिता की शिकायत पर पति अवनीश ,चार देवर और ननदोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि विनीता की शादी 2013 में हुई थी, जिसका एक बेटा भी है.


Last Updated : Aug 26, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details