उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रस्सी से गला दबाकर महिला की हत्या, नाले में फेंका शव... - फिरोजाबाद क्राइम न्यूज

फिरोजाबाद जिले में बदमाशों ने रस्सी से गला दबाकर की महिला की हत्या. महिला के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त. फिरोजाबाद जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का मामला.

etv bharat
रस्सी से गला दबाकर महिला की हत्या

By

Published : Feb 16, 2022, 10:48 PM IST

फिरोजाबाद :जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारों ने महिला का शव एक नाले में के पास फेंक दिया. नाले के पास से गुजर रहे राहगीर ने महिला का शव देखा, तो उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी.

महिला का शव मिलने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन महिला की कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.

घटना के संबंध में एसपी देहात डॉ.अखिलेश नारायण ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 21 साल है. मृतक महिला के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए गए है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

इसे पढ़ें- मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details