फिरोजाबाद:जनपद में गुरुवार को सड़क किनारे एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी. इस मामले में शुक्रवार को एक नई कहानी निकलकर आई है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ 3 युवकों ने छेड़छाड़ की और शराब भी पिलाई. इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रसूलपुर इलाके में एक महिला गुरुवार को बेहोशी की हालत में मिली. जिसकी जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उस दौरान महिला नशे की हालत में थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी.
शुक्रवार को जब महिला को होश आया तो उसने सारी घटना पुलिस को बताई. महिला ने बताया कि वह किसी काम से फिरोजाबाद आई हुई थी. इस दौरान उसे 3 युवक मिले. उन्होंने महिला को शराब पिलाई और उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला की तबियत बिगड़ने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए.
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है. वह आरोपियों को पहले से जानती है. महिला के बयान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके नाम सलमान, गौरव और आमीन है. जो अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
इसे भी पढे़ं-बीजेपी कार्यकर्ता की हनक, कहा- सरकार नहीं थीं तब टोल नहीं दिया अब तो सरकार है