फिरोजाबाद : टूंडला रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, तभी वह दिल्ली की तरफ से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई. रेलवे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है.
टूंडला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत - फिरोजाबाद न्यूज
यूपी के फिरोजाबाद जिले में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मामला जनपद फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 का है. वहीं महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मामला जनपद फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 का है. यहां राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल डॉक्टर को बुला कर चेकअप कराया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. रेलवे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है.
रेलवे पुलिस के टूंडला थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक सरवन खान ने बताया कि करीब 8:30 बजे राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. रेलवे के डॉक्टर को बुलाकर उसका चेकअप कराया गया तो डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.