उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में दम घुटने से महिला की मौत, संगम स्नान के लिए जा रही थी प्रयागराज - train in Firozabad

फिरोजाबाद जिले की रहने वाली एक महिला की ट्रेन के जनरल कोच में दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला संगम स्नान के लिए फिरोजाबाद से प्रयागराज जा रही थी.

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 15, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 7:00 PM IST

ट्रेन में दम घुटने से महिला की मौत हो गई.

फिरोजाबादः ट्रेन के जनरल कोच में बैठी एक महिला की अत्यधिक गर्मी और दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला शनिवार को फिरोजाबाद जिले से प्रयागराज जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का है. नारखी थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी भूरी सिंह की पत्नी गीता देवी का मायका शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला राजाराम में है. गीता देवी शनिवार को अपने परिजनों के साथ शिकोहाबाद जंक्शन से संगम स्नान के लिए जा रही थी. वह प्रयागराज जाने के लिए कालका मेल की जनरल कोच में सवार हुयी थी. मृतका के बेटे राघवेंद्र के मुताबिक कोच में अत्यधिक भीड़ और गर्मी थी, जिससे गीता देवी को घबराहट और बेचैनी महसूस होने के बाद वह कोच में ही गश खाकर गिर पड़ी.

गीता देवी की हालत खराब होने पर परिजनों में अफरा तफरी मच गयी. जीआरपी पुलिस और परिजन उन्हें शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. शिकोहाबाद जीआरपी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गीता देवी की मौत दम घुटने के कारण हुयी प्रतीत हो रही है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 20 लोगों की मौत

Last Updated : Apr 15, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details