फिरोजाबाद: जनपद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बधुवार को बंदरों से बचने के कारण एक महिला तीसरी मंजिल से गिर गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बिना बताए ही रेनु का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानें पूरा मामला
दरअसल दक्षिण थाना क्षेत्र के बौहरान गली में 35 वर्षीय रेनू गुप्ता रहती थी. रेनु बुधवार को अपने मकान की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी को देखने के लिए गई थी. इसी दौरान बंदरों के झुंड ने रेनू पर हमले की कोशिश की. जिससे बचने के लिए रेनू तेजी से भागी और मकान की तीसरी मंजिल की छत से गली में गिर गई. तेज आवाज होने पर लोग घरों से बाहल निकले. गली में खून से लथपथ रेनू को देख सभी के होश उड़ गए. साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई.
इसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा रेनू को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को घर ले गए और मायका पक्ष को बुलाकर पुलिस को सूचित किए बगैर ही रेनू का अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं, गली बोहरान श्याम गली में बंदरों के कारण हुई रेनू की मौत से लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि बंदरों के आतंक के कारण आए दिन लोगों की जान जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में बंदरों से बचने के कारण चूड़ी व्यापारी आशीष जैन की मौत हो गई थी. वह छत पर टहल रहे थे. तभी बंदरों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया था. बचने के लिए वह छत से कूदे और उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने अभियान चलाकर एक ही दिन में 46 बंदरों को पकड़ा था. फिर पकड़े गए बंदरों को जंगल में छोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें-चूड़ी व्यापारी की मौत के बाद नींद से जागा फिरोजाबाद नगर निगम, अभियान चलाकर पकड़े 46 बंदर