उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टैंकर की टक्कर से कार में लगी आग, महिला की मौत - कार में लगी आग

यूपी के फिरोजाबाद में एक टैंकर की टक्कर से कार में आग लग गई. हादसे में कार सवार महिला की जलकर मौत हो गई. वहीं उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया.

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Apr 13, 2021, 5:06 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक टैंकर की टक्कर से एक कार में आग लग गई. हादसे में कार सवार महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है. दोनों पति-पत्नी मैनपुरी से लौट रहे थे और आगरा के मूल निवासी हैं.

आगरा जनपद के दयालबाग निवासी लवकेश यादव अपनी पत्नी नीरज के साथ अपने ससुराल मैनपुरी गए हुए थे. वह देर रात वापस लौट रहे थे. टूंडला इलाके में टोल टैक्स के पास इनकी गाड़ी को टेंकर ने टक्कर मार दी, जिससे कार में आग लग गई.

लवकेश ने कार से कूद गए, लेकिन उनकी पत्नी नीरज की गाड़ी में फंसी रह गई. लवकेश ने पत्नी नीरज को बाहर निकालने की कोशिश भी की, जिससे लवकेश झुलस गया. बाद में लवकेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नीरज को बाहर निकाला, लेकिन तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ टूंडला देवेंद्र सिंह का कहना है कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details