फिरोजाबादःजिला अदालत के गेट पर सोमवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. यह महिला दहेज उत्पीड़न के केस की तारीख पर कोर्ट आई थी. महिला के साथ पिता और अन्य परिजन भी थे. मौके पर इकट्ठा हुई महिलाओं ने जच्चा और बच्चा को अस्पताल भिजवाया.
शिकोहाबाद के बंशी नगर निवासी दलबीर ने बेटी आरती की शादी सात दिसम्बर, 2020 को जसराना शहर के गाड़ीवान मोहल्ले के निवासी अमलेश पुत्र गुलशन सिंह के साथ की थी. आरती के पिता का आरोप है कि ससुरालियों द्वारा आरती को आए दिन परेशान किया जाता था. आरती के पिता दलवीर ने बताया कि उनकी बेटी को ससुरालीजन दहेज के लिए परेशान करते थे. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी लेकिन पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तो अदालत की शरण ली. उन्होंने बताया कि दहेज में छह लाख रुपये नगद दिए थे जबकि ससुरालीजन तीन लाख रुपये और मांग रहे हैं. अदालत में यह मुकदमा विचाराधीन है. इसी केस की तारीख के लिए आरती सोमवार को परिजनों के साथ कोर्ट पहुंची थी.