फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला पर किसी ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया. झुलसी महिला को शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे फिरोजाबाद मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. वहीं, घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक महिला की डॉक्टरी रिपोर्ट में किसी एसिड से अटैक की पुष्टि नहीं हुयी है. माहिला के आरोपों की जांच कराई जा रही है. पीड़ित महिला के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हमले की तहरीर दी है.
बता दें कि मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित नहर कोठी का है. यहां कर्मचारी मुन्नालाल का परिवार एक मकान में रहता है. मुन्नालाल की बहू अंजू (बेटे अमित की पत्नी) के मुताबिक शनिवार की तड़के चार-पांच लोगों ने घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की और उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया तो परिजनों की इसकी जानकारी हुई. परिजन उसे शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल ले गए. साथ ही परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.